झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और एसएसपी से की मुलाकात
उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते झामुमो के नेता


पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर हाल ही में हुई दो घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिना प्रशासन की अनुमति और सूचना के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इसके साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से भुईयांडीह स्थित कालिंदी बस्ती में ईसाई मिशनरी समाज की प्रार्थना सभा में बाधा पहुंचाई गई और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की गई।

झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा अब राज्य में धर्मांतरण के नाम पर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, झारखंड आंदोलनकारी खुद्दु उरांव, वरिष्ठ नेता सरोज महापात्रा, प्रीतम हेंब्रम, उमानाथ झा, विनोद डे, नान्तू सरकार, इंद्रपाल सिंह, संदीप चक्रवर्ती, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शकील गद्दी, पिंटू लाल, मोहम्मद सफरुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ऐसी किसी भी सांप्रदायिक या सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा और लोकतांत्रिक एवं कानूनी तरीके से उसका विरोध करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक