जेसीएम ने कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते छात्र नेतागण


रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के बैनर तले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में कार्यरत सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया।

जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा और सचिव अल्ताफ राजा के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी से मुलाकात की और कर्मचारियों की आर्थिक बदहाली को लेकर चिंता जताई। छात्र मोर्चा ने साफ किया कि अगर तय समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है, तो वह चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएगा।

छात्र नेता मनीष राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटरों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी पारिवारिक स्थिति संकट में आ गई है। कई कर्मचारी गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। एक सफाईकर्मी सिर्फ सत्तू खाकर काम कर रहा है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं जमा कर पा रहा है। कर्मचारियों की इस स्थिति ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है।

छात्र मोर्चा ने कुलसचिव से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सभी कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। इस पर कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि आगामी 4 अगस्त तक सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मनीष राणा, अल्ताफ राजा, प्रेम कुमार, विवेक कुमार, वेश अंसारी, फैज़ान आलम, सुनील मुंडा, सुभाष यादव, रंजन यादव, रौशन कुमार, दिलशेक राजा, हसन फैज़ल सहित अन्य छात्र शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar