इंडियास्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण शुरू, देश भर में शीर्ष प्रतिभाओं की होगी खोज
इंडियास्किल्स 2025 के जारी लोगो का प्रत‍िकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली 29 जुलाई (हि.स)। देश की अगली पीढ़ी के कौशल चैंपियनों के लिए मंच तैयार हो गया है। इंडियास्किल्स प्रतियोगिता (आईएससी) के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में 63 कौशल शामिल होंगे। इसके लिए देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के मुताबिक आईएससी 2025 के लिए पंजीकरण स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) पोर्टल के जरिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। सामान्यतः प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद होना चाहिए। साइबर सुरक्षा, मेक्ट्रोनिक्स, विमान रखरखाव आदि जैसे कुछ उन्नत तकनीकी कौशल के लिए प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी, 2001 को या उसके बाद होना चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक कौशल के लिए आवेदन कर सकता है।

मंत्रालय के मुताबिक इसके लिए पंजीकरण लिंक-https://www.skillindiadigital.gov.in/account/register?returnUrl=%2Findia-skills-2025&utm_source=BannerClicks&utm_medium=Web&utm_campaign=IndiaSkills है। क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं पांच क्षेत्रों उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और पूर्वोत्तर में आयोजित की जाएंगी, जबकि अंतिम इंडियास्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन एमएसडीई केंद्रीय रूप से करेगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्व कौशल प्रतियोगिता 2026 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए व्यापक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए www.skillindiadigital.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर