Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 29 जुलाई (हि.स.)।पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा में बीते सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जनपद में दोनों चरणों का कुल मतदान 61.25 प्रतिशत रहा।
मतदान प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 466 ग्राम प्रधान पदों हेतु मतदान हुआ। जबकि 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं और 01 पद रिक्त रहा। इस चरण में 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिये मतदान कराया गया। कुल 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों में से 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा 16 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 28 जुलाई की रात्रि ही सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामों के बीच 545 पोलिंग पार्टियों ने मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा कर दीं। वहीं मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 03 पोलिंग पार्टियां भी अपने–अपने विकासखंडों मे पहुंचीं और उनके द्वारा मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है। इनमें 2 पोलिंग पार्टियां द्वारीखाल और 1 पोलिंग पार्टी दुगड्डा क्षेत्र से थीं। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी निरंतर रूप से मतदान स्थलों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि दोनों चरणों में कुल 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जनपद में पंजीकृत 4,37,180 मतदाताओं में से 2,67,724 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1,38,464 महिला और 1,29,322 पुरुष मतदाता शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह