वाराणसी: एक ही दिन में 1850 भवन स्वामियों ने नगर निगम में जमा किया 3.15 करोड़ रूपये टैक्स
फोटो प्रतीक


सम्पत्तिकर छूट की अवधि में केवल दो दिन शेष, नगर निगम में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था

वाराणसी,29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम में सम्पत्ति कर (गृहकर, जलकर, सीवरकर) पर दी जा रही छूट की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है, सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। ऐसे में छूट का लाभ उठाने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में गृह स्वामी नगर निगम के विभिन्न जोनल कार्यालयों में गृहकर जमा करने पहुंचे।

नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार आज एक ही दिन में 1850 भवन स्वामियों ने अपने भवन का रु0 3.15 करोड़, गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा कर छूट का लाभ उठाया। इसमें 450 लोगों ने रु0 1.15 करोड़ ऑनलाइन जमा किया। महापौर अशोक तिवारी ने नगर के भवन स्वामियों को 28 मई से 31 जुलाई 2025 तक तीन चरणों में गृहकर जमा करने पर छूट दिए जाने की घोषणा की थी। जिसके अन्तर्गत नगर निगम के किसी भी काउंटर पर जमा करने पर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत, ऑनलाइन, यू0पी0आई0 से जमा करने पर वर्तमान कर में 12 प्रतिशत तथा पिछले कई वर्षो के बकाये सम्पत्ति कर को एक मुश्त जमा करने पर वर्तमान कर पर 20 प्रतिशत की छूट जा रही है। नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट की इस अवधि में अभी तक कुल 85132 भवन स्वामियों ने रु0 53.08 करोड़, गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा किया गया है। कर जमा करने के लिए भवन स्वामियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये नगर निगम मुख्यालय स्थित कम्प्यूटर सेल में एक अतिरिक्त काउन्टर की स्थापना की गयी है। आज ही खोले गये इस काउन्टर पर रु0 35 लाख कर जमा हुआ। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भवन स्वामियों से अपील किया है कि जिन भवन स्वामियों ने अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर अभी तक जमा नही किया है, वे शेष बचे दो दिनों में अपने भवन का कर, जमा कर दी जा रही छूट का लाभ उठायें।

गृहकर जमा करने के आंकड़े पर नजर

1. 29 जुलाई को कुल 1850 लोगों ने रु0 3.15 करोड़ जमा किया। कुल 450 भवन स्वामियों ने रु0 1.20 करोड़ ऑनलाइन जमा किया। 01 से 29 जुलाई तक कुल 27100 भवन स्वामियों ने रु0 25.70 करोड़ सम्पत्तिकर जमा किया गया। एक से 29 जुलाई तक 7540 भवन स्वामियों ने रु0 9 करोड़ ऑनलाइन सम्पत्तिकर जमा किया । 01 अप्रैल से 29 जुलाई 2025 तक 85132 भवन स्वामियों ने 53.08 करोड़ सम्पत्तिकर जमा किया , जिसमें 23200 भवन स्वामियों ने रु0 18.50 करोड़ ऑनलाइन जमा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी