फरीदाबाद में फाइल चार्ज के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी
फरीदाबाद में फाइल चार्ज के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी


फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। बल्लभगढ़ के गांव सिकरौना निवासी एक व्यक्ति को 40 लाख रुपये के लोन का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित गोपाल सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे मकान बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। इसी दौरान उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक बैंक कर्मचारी बताया और 40 लाख रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। गोपाल सिंह के अनुसार, आरोपी ने उससे लोन के लिए जरूरी दस्तावेज—आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो मांगी, जो उसने व्हाट्सएप पर भेज दी।

इसके बाद आरोपी ने 'फाइल चार्ज' के नाम पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन में चार लाख रुपये अपने बताए हुए खाते में मंगवाए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने गोपाल का फोन उठाना बंद कर दिया। जब लगातार संपर्क नहीं हुआ तो गोपाल को ठगी का एहसास हुआ और उसने थाने में शिकायत दी।

सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह के लोन ऑफर या संदिग्ध कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की राशि ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग