Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा ने की कार्रवाई
-मंत्री ने 26 जुलाई को किया था बहादुरगढ़ का दौरा
चंडीगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दीमक लगने और कमरों में गंदगी मिलने से नाराज राज्य के लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के एक उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) को चार्जशीट कर दिया है।
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर 26 जुलाई को विश्राम गृह पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों में गंदगी और दीमक लगी लकड़ी देखी, जिससे वह नाराज हो गए।
दरअसल, दीमक के कारण फर्नीचर भी खराब हो रहा था। इस पर मंत्री ने लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरुपयोग को मानते हुए मंगलवार को एसडीओ राजेश तंवर और जेई मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 (सात) के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने इस लापरवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने विभाग के उप-मंडल अभियंता (एसडीई) मुकेश शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांग लिया है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं।
गंगवा ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर आगे भी अधिकारी सरकारी पैसों का दुरुपयोग या भ्रष्टाचार में संलिप्त मिलते हैं, तो और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मंत्री रणवीर गंगवा ने इससे पहले अपने अधीन आते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 42 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट के आदेश जारी किए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा