Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। कस्टम विभाग ने स्थानीय बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हाइड्रोपोनिक मारिजुआना नामक नशीशा पदार्थ जब्त किया है। यह उच्च गुणवत्ता वाली मारिजुआना छह बैगों में बैंकॉक से आई एक उड़ान के ज़रिए भारत पहुंची थी। इस मामले में कस्टम विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक एक नियमित जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को तीन यात्रियों के सामान पर संदेह हुआ। इसके बाद उनके सामान की गहनता से जांच की गई तो उनके बैगों में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई गई मारिजुआना बरामद हुई। जब्त की गई मारिजुआना की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह भारतीय हवाई अड्डों पर पकड़ी गई सबसे बड़ी हाइड्रोपोनिक मारिजुआना खेपों में से एक मानी जा रही है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने मारिजुआना ले जा रहे तीन यात्रियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग यह जानने का प्रयास कर रहा है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका अंतिम गंतव्य क्या था। पूछताछ और सबूतों के विश्लेषण के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो