दमोह : शिकार करने आया पांच फिट का मगरमच्छ पिंजडे में बंद
दमोह-विशाल मगरमच्छ पिंजडे में बंद


दमोह-विशाल मगरमच्छ पिंजडे में बंद


दमोह-विशाल मगरमच्छ पिंजडे में बंद


दमोह-विशाल मगरमच्छ पिंजडे में बंद


दमोह, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले ग्राम कनिया घाट मेें एक विशाल मगरमच्छ पिंजडे फंसा है। मंगलवार को वन विभाग के अमले को एक बार सफलता मिली है। पिंजडे में फंसने वाला यह तीसरा मगरमच्छ बताया जा रहा है जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है।

विदित हो कि व्यारमा नदी में लगातार मगरमच्छों की संख्या में ईजाफा हो रहा है तो उनसे घायल होने वालों की तादाद भी बढ रही है। गत माह एक महिला को एक महिला को अपना निवाला बनाया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी। वहीं तेंदूखेडा के तारादेही क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला पर हमला किया था इसके साथ ही अनेक घटनायें सामने आ रही हैं।

दमोह रेंजर विक्रम चौधरी ने बताया कि वन विभाग के द्वारा लगातार मगरमच्छों को पकडने और उनको सुरक्षित स्थानों पर छोडने का कार्य किया जा रहा है। आज भी एक विशाल मगरमच्छ पिंजडे में कैद हुआ है जहां उसको सुरक्षित स्थान पर छोडा जायेगा। उन्होने आम जनों से आग्रह किया है कि नदियों तालाबों के किनारों से दूर और सर्तक रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव