सोनीपत : 178 करोड़ से अस्पताल की बदलेगी तस्वीर : मदान
सोनीपत: विधायक निखिल मदान डॉ. ज्योत्सना, लोक निर्माण विभाग के अभियंता पंकज गौड़ अस्पातल में


सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के सामान्य अस्पताल को आधुनिक और समर्पित स्वास्थ्य

सेवाओं से सुसज्जित करने के लिए विधायक निखिल मदान के प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने

मंगलवार को अस्पताल का दौरा कर 178 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले विभिन्न

विकास कार्यों की जानकारी सांझा की। विधायक मदान ने मंगलवार को बताया कि अस्पताल में 138 करोड़

रुपये की लागत से 100 बिस्तरों की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग का निर्माण

जल्द शुरू होगा।

यह अत्याधुनिक आठ मंज़िला भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा, जिसमें चार

ऑपरेशन थिएटर, एनआईसीयू, एसएनसीयू और कंगारू मदर केयर यूनिट जैसी सुविधाएं होंगी। इस

प्रकार की एमसीएच बिल्डिंग फिलहाल हरियाणा में केवल चार स्थानों पर ही है। अस्पताल में एक करोड़ 18 लाख रुपये से सभी आंतरिक

सड़कों को सीमेंट-कंक्रीट से मजबूत बनाया जाएगा। 66 लाख रुपये की लागत से शौचालयों

का नवीनीकरण भी होगा। मरीजों व तीमारदारों के विश्राम हेतु 6 करोड़ 45 लाख रुपये से

विश्राम सराय का निर्माण प्रस्तावित है। अस्पताल की इमारत की मरम्मत के लिए 3 करोड़

80 लाख रुपये का विस्तृत एस्टीमेट स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजा गया है। वहीं, छत की

मरम्मत पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, 27 करोड़ रुपये की लागत से एक नया सीएमओ कार्यालय

भवन भी बनाया जाएगा, जिसके लिए चीफ आर्किटेक्ट को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश

दिए गए हैं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. ज्योत्सना, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़, डॉ. संदीप लठवाल, डॉ. गिन्नी लांबा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक

ने आश्वासन दिया कि वह नियमित दौरे कर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना