हेपेटाइटिस बी आर सी जानलेवा, समय पर इलाज जरूरी : डाॅ शशि प्रकाश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा समेत अन्य


रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मंगलवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक डाॅ शशि प्रकाश झा ने हेल्दी लीवर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 28 अगस्त तक चलेगा।

मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी दोनों गंभीर और जानलेवा बीमारियां हैं। समय रहते इलाज जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि बीमारी की जानकारी गूगल पर नहीं, बल्कि योग्य डॉक्टर से लें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या में 104 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

रिम्स मेडिसीन विभाग के प्रो डॉ दिवाकर ने बताया कि 2030 तक हेपेटाइटिस उन्मूलन का लक्ष्य तय किया गया है। हेपेटाइटिस बी और सी से लीवर सिरोसिस और कैंसर का खतरा बढ़ता है। रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में 28 हजार 353 लोगों की स्क्रीनिंग में 486 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

कार्यक्रम में अभियान निदेशक ने हेपेटाइटिस से ठीक हुए मरीजों को सम्मानित किया। रांची की पूजा कुमारी, रेश्मी कुमारी, रविंद्र मिस्त्री और सिमडेगा के अमन सोय अब पीयर सपोर्टर के रूप में काम करेंगे। मंच संचालन अकय मिंज ने किया।

कार्यक्रम में नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद, डॉ कमलेश, डॉ अश्विनी, डॉ बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar