दमोह : ब्यारमा नदी में भारी उफान, कई गांव बाढ़ की चपेट में आये
दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह-ब्यारमा नदी में भारी उफान,क्षेत्र में अनेक ग्राम बाढ की चपेट में आये


दमोह, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले जबेरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में बाढ के हालात निर्मित हो गये हैं। आज 29 जुलाई मंगलवार को तेंदूखेडा जनपद के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र से होकर निकलने वाली व्यारमा नदी ने अचानक रौद्र रूप ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिनौती, बर्रट, कोटा, मुआरी, रमगढा, नया गांव, कुंवरपुर, ईमलिया, जमुनिया, सलैया सहित अनेक ग्रामों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है। अनेक ग्रामों का सडक मार्ग से संपर्क टूट गया है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी सौरभ गंदर्भ ने बताया कि प्रशासन लगातार बाढ प्रभावितों से संपर्क में है और उनको बचाने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ग्राम बम्होरी माल से एक गर्भवती महिला विनिता रैकवार का रेस्क्यू किया जिसको तेंदूखेडा स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

एचडीआरएफ की टीम लगातार क्षेत्र में उपस्थिति देकर कार्य करने में लगी हुई है। नदी के बढते जल स्तर से क्षेत्र का और भाग बाढ की चपेट में आ सकता है एैसा जानकार बताते हैं। सीईओ जनपद पंचायत तेंदूखेडा मनीष बागरी,एसडीओपी डी.एस.ठाकुर के साथ राजस्व विभाग,पुलिस एवं बचाव दल लगातार क्षेत्र में उपस्थित होकर स्थिति पर फिलहाल नजर बनाये हुये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव