बलरामपुर : स्वास्थ्य मंत्री सपत्नीक पहुंचे रामानुजगंज, बाबा वैद्यनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के सेवा कार्य में हुए सम्मिलित
स्वास्थ्य मंत्री सपत्नी पहुंचे रामानुजगंज


स्वास्थ्य मंत्री सपत्नी पहुंचे रामानुजगंज


स्वास्थ्य मंत्री सपत्नी पहुंचे रामानुजगंज


बलरामपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के रामानुजगंज बाबा वैद्यनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के द्वारा श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने झारखंड के बाबा वैद्यनाथ धाम जाने वाले कावड़ यात्रियों के रूकने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में की गई है।

आज मंगलवार को बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सपत्नीक अन्य परिवार जनों के साथ पहुंचे। उन्होंने कांवरिया सेवा समिति के सेवा कार्यों की जमकर सराहना की।

इस दौरान नगर के मांगलिक भवन में बाबा वैद्यनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति के प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर वासियों के द्वारा आतिशबाजी फुल माला के साथ स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया गया। नगर के पुजायो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शंख ध्वनि के साथ स्वास्थ्य मंत्री के हाथों विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की मांगलिक भवन में पूजा अर्चना कराई गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की सीमा पर कन्हर नदी के तट पर स्थित रामानुजगंज में कांवरिया सेवा समिति द्वारा सेवा, श्रद्धा, समर्पण भाव से श्रावण मास में बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा में जा रहे कावड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दूर दराज गांव एवं शहर से 200 से 500 किलोमीटर दूरी तय करके कांवड़ यात्री रामानुजगंज तक पहुंचते है। यहां पर जिस प्रकार से एक साथ 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन एवं रुकने की प्रतिदिन व्यवस्था की जा रही है, इससे कावड़ यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है एवं उनके लिए आगे का सफर भी आसान हो रहा है।

बाबा वैद्यनाथ धाम कावड़ सेवा समिति के प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि, नगर वासियों के सहयोग से सेवा कार्य की सम्पूर्ण व्यवस्था सुगमता पूर्वक संचालित हो रही है। हम सभी रामानुजगंज वासियों का सौभाग्य है कि कावड़ यात्रियों की सेवा का मौका हमें मिल रहा है एवं उत्साह के साथ कावड़ यात्री यहां रुक रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय