अपडेट:मंडी शहर के जेलरोड़ व पैलेस कालोनी में बादल फटा, दाे मरे एक लापता, मलबे में दबी गाड़ियां
मंडी के जेल रोड़ में आया मलबा और मलबे में दबी गाड़ियां।


मंडी, 29 जुलाई (हि.स.)। मंडी शहर में सोमवार बीती रात हुई भारी बारिश कयामत बनकर बरसी। मंडी शहर के जेलरोड़ ,पैलेस कालोनी, मट, सैण मुहल्ला, मंडी-सुंदरनगर रोड़ पर ठंडी बावड़ी के पास मलबा गिरने से भारी तबाही हुई है। जबिक न्यू विक्टाेरिया ब्रिज के पास चट्टानें गिरने से यातायत बाधित रहा। 28 जुलाई की रात और 29 जुलाई की सुबह हुई भारी बारिश से मंडी शहर के जेलरोड़ और पैलेस-कालोनी बादल फटने जैसी हालत हो गई। जेलरोड़ में जेल के पास नाले में भारी मलबा आने से सड़क और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां दब गई। वहीं पर एक परिवार के दाे लाेगाें की माैत और एक लापता हाेने की सूचना है।

जेल रोड़ वार्ड की पूर्व पाषर्द कृष्णा के बेटे और पोते की मलबे में दबने से मौत हो गई । उनके शव बरामद हाे गए हैं, जबकि बहू लापता है, वहीं पर एक व्यक्ति की टांग टूट गई है। इसके अलावा कई घरों में मलबा घुस जाने से करीब पंद्रह लोगों को मलबे से निकाला गया। एक मकान में भारी मात्रा में मलबा घुस जाने से कमरे में दो लोग फंस गये थे, जिन्हें लोगों ने कमरे की खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला।

जेलरोड़ से सकोहडी पुल तक सड़क पर भारी मात्र में मिट्टी, पत्थर व मलबा बिखरा हुआ है। जिससे यातायात बाधित हुआ है। वहीं पर पैलेस कालोनी में नाले में चट्टाने-मलबा आने से सड़क व लोगों के घरों के बाहर नाले के किनारे, पार्किंग में खड़ी गाड़ियां मलबे से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल मंडी परिसर में भी मलबा घुस गया, जिससे वहां खड़े वाहन भी मलबे में फंस गये। यहां तो स्थिति इतनी भयावह थी कि लोगों रात के अंधेरे में जैसे-तैसे घरों से बाहर निकलाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। लोगों के घरों में नालें का पानी व मलबा भर गया। अस्पताल रोड़ पर मलबा बिखरा हुआ है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। इसके अलावा सैण मुहल्ला में भी नाले में भारी पानी आने से सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। बीत रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मंडी शहर को आने वाले रास्ते बंद हो गए हैं।

मंडी के पुल घराट के पास मंडी-सुंदरनगर रोड़ पर ठंडी बावड़ी के नजदीक निरंकारी भवन के आगे सड़क के नीचे एक मकान पर मलबा और गाड़ी गिर गई। जिससे सड़क बंद हो गई। इसके अलावा बाड़ी-गुमाणू और भ्यूली की ओर से भी सड़कों पर मलबा गिरने से शहर के लिए आवागमन बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन रास्ते खुलवाने और राहत व बचाव कार्यों में जुट गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिल शर्मा, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, नगर निगम के महापौर विरेंद्र भटट, स्थानीय पार्षद राजा, सुमन ठाकुर ,कमिशनर रोहित राठौर, एडीएम डा. मदन कुमार ने मौके पर पहुंच का राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस बारिश से अभी और कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा