राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए केन्द्रीय विद्यालय हरदोई की टीम घोषित
हरदोई के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में चयन


हरदोई के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में चयन


हरदोई, 29 जुलाई (हि.स.)। बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हरदोई के केंद्रीय विद्यालय की टीम का चयन हो गया है।यह प्रतियोगिता 2 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी। इस टीम में देव मिश्रा, स्वतंत्र पाल, प्रणव पांडे, मोहम्मद अब्दुल्ला, सोमल, हर्षित वर्मा, अंश शर्मा, शिवेंद्र कुमार, उत्कर्ष सिंह, आयुषी पाल, अभय पाल और आर्य सिंह छात्रों का चयन किया गया है।

केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, हरदोई में लगाया गया था। इस कैंप में वरिष्ठ कोच देवेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को प्रतिदिन कबड्डी के नियम, रणनीतियां और तकनीकी कौशल सिखाए। इसके साथ ही अभ्यास के माध्यम से खिलाड़ियों की कमियों की पहचान कर उन्हें सुधारने पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के संचालन में विद्यालय के मुख्य शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक तथा कोच नवींद्र की अहम भूमिका रही। कोच नवींद्र के नेतृत्व में चयनित टीम बेंगलुरु जाएगी। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सीनियर अंडर-17 कबड्डी खिलाड़ी विशाल यादव और उत्कर्ष यादव ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना