झज्जर: जिला में 3595 अभ्यर्थी देंगे एचटेट
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर


झज्जर, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार और गुरुवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के चलते प्रशासन सतर्क है। यह जानकारी डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मंगलवार को यहां दी। डीसी ने बताया कि हाल ही में कराई गई सीईटी परीक्षा के अनुभव को अपनाते हुए एचटेट परीक्षा के लिए सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं।

डीसी ने बताया कि बुधवार 30 जुलाई को सांयकालीन सत्र में लेवल-3 की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें झज्जर में 3336 और बहादुरगढ़ में 566 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को प्रातः कालीन सत्र में आयोजित होने वाली लेवल-2 की परीक्षा में झज्जर में स्थापित 11 परीक्षा केंद्रों पर 3336 और बहादुरगढ़ में 12 परीक्षा केंद्रों पर 3595 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

डीईओ राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार सुबह की परीक्षा 10 से 12:30 बजे तक तथा सायं कालीन परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 31 जुलाई को सुबह की पारी के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9: 00 से पहले पहुंचना होगा। वहीं दोपहर की पारी के लिए दोपहर 2:00 से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि सुबह की पारी के लिए परीक्षार्थियों को 7:50 पर परीक्षा केंद्र के अंदर बायोमेट्रिक करवाते हुए एंट्री करवानी है, जबकि दोपहर की पारी के लिए 12:50 पर परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस करवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज