Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा डाकघर में करोड़ों रुपये की फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट घोटाले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अब तक 10 खाताधारकों से 48.81 लाख की ठगी की पुष्टि हो चुकी है, जबकि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है। घोटाले की गंभीरता को देखते हुए रांची से सिंहभूम प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक उदय भान सिंह सोमवार को गुवा पहुंचे और प्रारंभिक जांच की।
उन्होंने पीड़ित खाताधारकों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि विभागीय प्रक्रिया के तहत तीन माह के भीतर सभी की राशि लौटाई जाएगी। मंगलवार को क्लेम फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि समय पर मुआवजा मिल सके।
इस घोटाले का मुख्य आरोपित तत्कालीन पोस्टमास्टर विकास चंद्र कुईला है, जिसने 2021 से 2024 के बीच फर्जी एफडी के जरिए करोड़ों रुपये हड़प लिए और 20 जून को ट्रांसफर के बाद से फरार है।
स्थानीय लोगों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी, ब्याज सहित राशि वापसी और अन्य अधिकारियों की जांच की मांग की है। वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग पर जनता का भरोसा सर्वोपरि है और पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक