गुरुग्राम: प्रवासी युवक को उलटा लटकाकर पीटा, चार आरोपी काबू
गुरुग्राम में एक बिल्डिंग में व्यक्ति को उलटा लटकाकर मारपीट करते व्यक्ति व पुलिस की गिरफ्त में मारपीट के चारों आरोपी।


-पीडि़त ने नहीं दी कोई शिकायत, पुलिस ने खुद ही लिया संज्ञान

-बिजली के तारी चोरी करने पर की थी जेसीबी की बुरी तरह से पिटाई

गुरुग्राम, 29 जुलाई (हि.स.)। एक बिल्डिंग में एक व्यक्ति को उलटा लटकाकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। इस मामले में पीडि़त द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। फिर भी पुलिस ने स्वत: ही संज्ञान लेकर इस मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार 28 जुलाई की रात को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति को बिल्डिंग में रस्सी से बांध उलटा लटकाकर उससे मारपीट कर रहे थे। वीडियो व मारपीट के संबंध में किसी ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी। पुलिस तक जब वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में स्वत: ही संज्ञान लिया। वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गई। वीडियो की पुष्टि की गई और सेक्टर-10 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को बसई एन्क्लेव गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र (39) निवासी गांव ज्ञानपुरा जिला भिण्ड (मध्य-प्रदेश) वर्तमान किरायेदार नजदीक छोटी चौपाल गांव बसई, अजित सिंह (38) निवासी गांव खरक कलां जिला भिवानी वर्तमान किरायेदार सरस्वती प्राइवेट स्कूल गांव बसई, कृष्ण कुमार (19) निवासी गांव खड़ोड़ा थाना बवाल जिला रेवाड़ी वर्तमान किरायेदार नजदीक आर्य समाज मंदिर गांव बसई तथा चौथे आरोपी की पहचान अमित कुमार (39) निवासी गांव खासा थाना खासा बाजार जिला अमृतसर (पंजाब) वर्तमान किरायेदार नजदीक पेट्रोल पम्प बसई इन्क्लेव गुरुग्राम के रूप के हुई। साथ ही पता चला कि जिस व्यक्ति को बांधकर व उलटा लटकाकर पीटा गया था, वह राजस्थान का रहने वाला है। गुरुग्राम में नौकरी कर रहा है। मारपीट के आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे सभी एक निर्माणाधीन सोसायटी में सुरक्षाकर्मी का काम करते हैं। जिसे उन्हें पीटा था, वह वहां पर जेसीबी चलाने का काम करता था। उसने 10/11 जून 2025 की रात को निर्माण साइट से बिजली के तार चोरी कर लिए। इसलिए उन्होंने उसकी पिटाई की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि जल्द ही पीडि़त जेसीबी चालक के बयान दर्ज किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर