Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आरोपी के कब्जा से एक सोने की अंगूठी, दो सोने के अन्य आभूषण,-चोरी के मामले में अब तक तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
गुरुग्राम, 29 जुलाई (हि.स.)। चोरी की ज्वैलरी खरीदने के आरोप में पुलिस ने सोहना के एक सुनार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सोहना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के पास से एक सोने की अंगूठी, दो सोने के अन्य आभूषण, एक जोड़ी सोने की बाली, एक चांदी की चूड़ी, पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, 37 हजार 500 रुपयों की नकदी बरामद की गई है।जानकारी के अनुसार 18 जून 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना शहर सोहना में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि सैनी कॉलोनी सोहना स्थित उसके घर में घुसकर ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। इस शिकायत पर थाना शहर सोहना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सोना इंचार्ज उप-निरीक्षक विनय कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए इसक केस में चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले एक आरोपी को सेक्टर-12 गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी संगम विहार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि उसने चोरी के आरोपी लक्ष्मण व मोहित से चोरी की ज्वैलरी खरीदी थी। उनको पिघलाकर नई ज्वैलरी बना ली। नई ज्वैलरी पुलिस ने उससे बरामद की। इस केस में अब तक अभिषेक, लक्ष्मण व मोहित सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर