Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंगलवार को झामुमो पर आरोप लगाया कि वह ईसाई मिशनरी के एजेंडे को बढ़ावा देकर राज्य को विदेशी ताकतों के हाथों सौंपने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को जारी बयान में गुंजन यादव ने कहा कि जमशेदपुर एक शांतिप्रिय औद्योगिक नगरी है और यहां किसी की पूजा-पद्धति से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हिंदू बहुल बस्तियों में धर्मांतरण के षड्यंत्र को प्रार्थना सभा के नाम पर बढ़ावा देना स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे किसी प्रयास को सफल नहीं होने देगी और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के विचारों का पालन करते हुए धर्मांतरण का पुरजोर विरोध करेगी। गुंजन यादव ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में धर्मांतरण निषेध कानून लागू होने के बावजूद राज्य सरकार उसकी अनदेखी कर रही है। वहीं, अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने पर झामुमो की शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि जो दल खुद को आंदोलन की उपज बताता है, वह अब विरोध की आवाज से घबरा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी और बहुसंख्यक समाज के खिलाफ साजिशों का हर स्तर पर विरोध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक