Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी द्वारा मंगलवार को साँगानेर, मालवीय नगर एवं जगतपुरा जोनों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर अधिशासी अभियंता (गैराज) एवं साँगानेर जोन के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे तथा गंदगी फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई एवं चालान करने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने साँगानेर जोन के आसपास तहसील रोड साँगानेर चिकित्सालय, दुर्गापुरा पुलिया के नीचे से महारानी फार्म की तरफ सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, सीवरेज व्यवस्था आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियाँ पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश