प्रधानमंत्री से मिले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, आपदा से नुकसान और नशामुक्त हिमाचल अभियान की दी जानकारी
राज्यपाल की प्रधानमंत्री से भेंट


शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही विकास योजनाओं, हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान और नशा मुक्त हिमाचल अभियान की प्रगति से अवगत करवाया।

राज्यपाल ने मिलाकात के दौरान बताया कि इस वर्ष मानसून के दौरान मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि इन आपदाओं के कारण कई लोगों के घर और कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने इस पर गंभीरता से ध्यान देते हुए पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

राज्य में चल रहे नशा मुक्त हिमाचल अभियान की जानकारी देते हुए राज्यपाल ने बताया कि इस पहल को पंचायत स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने, समाज में जागरूकता फैलाने और जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

राज्यपाल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के काशी (वाराणसी) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ का विवरण भी साझा किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जारी ‘काशी घोषणा पत्र’ को एक मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में अपनाया गया है, जो वर्ष 2047 तक नशा मुक्त समाज की दिशा में मजबूत पहल करेगा।

काशी घोषणा पत्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह मादक द्रव्यों के सेवन को केवल एक कानूनी या आपराधिक मुद्दा नहीं, बल्कि एक जन स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी गंभीर चुनौती के रूप में देखता है। उन्होंने बताया कि इस घोषणा पत्र के तहत सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों पर बल दिया गया है, ताकि नशे की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा