Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-एचएसएससी ने युवाओं को डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए कहा
चंडीगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने प्रदेश में ग्रुप-डी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) जल्द करवाए जाने का ऐलान कर दिया है। आयोग ने युवाओं को आवेदन फार्म भरने के लिए दस्तावेज (डाक्यूमेंट) तैयार करने के लिए कहा है। इससे पहले ग्रुप-सी के लिए आयोजित किए गए सीईटी में भी इसी तरह से आयोग ने प्रदेश के युवाओं को पहले दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा था।
ऐसा माना जा रहा है कि ग्रुप-सी के सीईटी परिणाम घोषित करने के साथ ही आयोग द्वारा ग्रुप-डी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। टेस्ट के मामले में बैकलॉग को खत्म करते हुए एचएसएससी ने मंगलवार को ग्रुप-डी के लिए सीईटी का ऐलान कर दिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के हवाले से जारी किए गए एक वीडियो संदेश में आयोग ने कहा है कि वर्ष-2025 के लिए ग्रुप-डी सीईटी जल्द आयोजित की जाएगी। भावी उम्मीदवार पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए अपने दस्तावेज तैयार कर लें।
आयोग ने हाल ही में हुई परीक्षा के दौरान सामने आई खामी को उजागर करते हुए प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि अपना फार्म खुद ही भरें। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हालिया परीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि अभ्यर्थियों द्वारा दूसरों से फार्म भरवाए जाने के कारण उन्हें गलतियों को सुधारने का अवसर नहीं मिला, जिसके चलते वे परीक्षा देने से ही वंचित रह गए। अभी से दस्तावेज तैयार करने से पंजीकरण करने के समय कोई दिक्कत नहीं होगी और फार्म अस्वीकृत नहीं होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा