गोकशी के दो आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपित बंदु जिला अस्पताल में।


मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डिलारी थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम मुठभेड़ में गोकशी में फरार दो आराेपिताें

काे गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश काे गाेली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने मंगलवार काे बताया डिलारी पुलिस को सूचना मिली कि गाेकशी मामले में फरार आरोपित बुंदु और जसीम फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दाैरान पुलिस ने दाे बाइक सवार युवकाें काे राेकने की काेशिश की गई ताे उन्हाेंने टीम ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गाेली चलाई, जिसमें

बुंदु के पैर में गोली जा लगी और उसे पकड़ लिया गया। भाग रहे उसके साथी जसीम काे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दाैरान उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए दोनों गाेकशाें पर जिले के कई थानों मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल