Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली अपहरण की घटना सामने आई है। जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मो शोएब अंसारी ने मंगलवार को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके दामाद मो चांद अंसारी का अपहरण उनके ही एक भरोसेमंद दोस्त दीपक कुमार ने कर लिया।
आरोपी दीपक कुमार मूल रूप से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरैना गांव का रहने वाला है और प्रसाद बिगहा में खैनी की दुकान चलाता है।
दीपक ने चांद को झांसे में लेकर समस्तीपुर बुलाया, जहां उसका अपहरण कर लिया गया।इसके बाद चांद के परिजनों से 2 लाख 70 हजार रुपये की फिरौती की मांग की गई। धमकी भी दी गई कि रकम नहीं मिलने पर चांद की रिहाई नहीं होगी।
घटना से घबराए परिजनों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह मामला न सिर्फ नवादा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चेतावनी है कि लालच और अपराध का अंधकार अब रिश्तों की पवित्रता को भी निगल रहा है। फिलहाल पुलिस चांद अंसारी की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन