दीवार गिरने से दो की मौत, दो घायल
दीवार गिरने से दो की मौत, दो घायल


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में मंगलवार सुबह से हाे रही बारिश के दौरान एक 15 फुट की दीवार गिर गयी।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मीरा (40) और बेटा गनपत (17) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान दशरथ (19) और नन्हे (35) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग, डीडीएमए और एनडीआरएफ का दस्ता मौके पर पहुंचा। क्राइम टीम और एफएसएल को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9.53 बजे सूचना मिली कि प्लॉट नंबर एक सिविल लाइन के पाास एक दीवार गिर गयी है। खबर मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि एक 15फुट ऊंची दीवार गिरी है। घटना में चार लाेग मलबे में दबे हैं। दमकल कमिर्याें ने मलबे काे हटाकर चाराें काे बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पतालमें भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटों को मृत घोषित कर दिया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी