पुलिस ने सात साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप।


जींद, 29 जुलाई (हि.स.)। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार लैपटॉप, 17 मोबाइल और 11 हजार 440 रुपये नगद बरामद की है। आरोपित मंडी गोबिंदगढ़ में किराये के कमरे में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से मुख्य सरगना तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे मे पूछताछ करेगी।

मंगलवार शाम को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि अर्बन एस्टेट निवासी जगदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक एपीके फाइल आई थी। उसने फाइल को क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद उसके खाते से एक लाख आठ हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए।

साइबर थाना पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव फतेहगढ़ पजाब निवासी नवप्रीत, हरिद्वार उतराखंड निवासी अतुल, तिरपालपुर यूपी निवासी अविनाश, मघोपुरी बिहार निवासी सिद्धार्थ, आशीष कुमार, सहारनपुर यूपी निवासी शिवम, गांव त्रिलोकपुर यूपी निवासी शिवम के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपित अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब में कमरा किराये पर लिया हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा