बोकाखात में चार दिवसीय वार्षिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता जारी
बोकाखात में चार दिवसीय वार्षिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता जारी


गोलाघाट (असम), 29 जुलाई (हि.स.)। बोकाखात में असम प्रदेश की तीसरी वार्षिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब-जूनियर और सीनियर वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता गोलाघाट जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में बोकाखात जिला ताइक्वांडो संघ के सहयोग से बोकाखात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खुले मंच पर चार दिनों तक चलने वाली है। ताइक्वांडो प्रतियोगिता 30 जुलाई को संपन्न होगी।

सब-जूनियर और सीनियर शाखाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में असम के 31 जिलों के 750 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विश्व ताइक्वांडो द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय ताइक्वांडो संघ के अंतर्गत असम ताइक्वांडो संघ द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।

इसके अलावा, 15, 16 और 17 अगस्त को जोरहाट में केवल महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए भारतीय ताइक्वांडो के तहत भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आकस्मिक लीग का आयोजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश