Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र में मंगलवार को बाघ के पदचिन्ह मिलने से विभाग समेत क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने पदचिन्हों की पुष्टि की है।
धर्मजयगढ़ वन विभाग के आलाधिकारी एसडीओ बाल गोविंद साहू अपनी टीम के साथ सूचना मुताबिक मौके पर पहुंचे और बाघ की मौजूदगी को लेकर पड़ताल शुरू की जिस पर यह सामने आया कि छाल क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी है। फिलहाल छाल रेंज के साम्हर सिंघा एवं पुरुंगा बिट प्रभावित है। इसी के मध्य कोकदार जंगल में बाघ के पैर के निशान मिले है।
वन विभाग की टीम क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है, ताकि बाघ की उपस्थिति की पक्की जानकारी मिल सके। साथ ही आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सख्त सलाह दी गई है।
उल्लेखनीय है कि, ग्रामीणों ने वन क्षेत्र के समीप खेत और पगडंडियों पर बड़े-बड़े पंजों के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन अमले को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पदचिन्हों का निरीक्षण किया और पुष्टि की कि ये निशान बाघ के ही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान