मप्रः खाद्य मंत्री ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
खाद्य मंत्री ने जनसुनवाई


- जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: राजपूत

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को अपने शासकीय निवास पर जनसुनवाई की। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने विभिन्न समस्याएं और शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान सामने आई समस्याओं में विभिन्न जनकल्याण योजनाओं से जुड़ी अड़चनें एवं अन्य समस्याएं प्रमुख रहीं। मंत्री राजपूत ने प्रत्येक मामले में विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए समाधान के लिए निर्धारित समय-सीमा तय करने को कहा।

मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनसेवा और समग्र विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं के समाधान में लापरवाही अथवा विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री राजपूत ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलों में सतत निगरानी रखी जाए एवं शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, यही हमारी प्रतिबद्धता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर