Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रतापगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में साेमवार की देर रात चार थाना क्षेत्राें में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार किए हैं। सभी के पैर में गोली लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दाैरान आराेपित रियाज अहमद और आतिफ काे गिरफ्तार किया है। दाेनाें पैराें में गाेली लगने से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आराेप है कि इन लाेगाें ने 21 जून को बाबूगंज बाजार टाइनी बैंक शाखा पर पैसा निकालने गई जेठवारा की एक किशोरी काे उसके घर पहुंचाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर सामुहिक दुष्कर्म किया था। उसका वीडियाे बना लिया ताकि ब्लैकमेल कर सके। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
एसपी ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ महेशगंज इलाके में हुई। 30 जून को आभूषण की छिनैती में वांछित बदमाश अंशु दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके भी गाेली लगी है। आराेपित प्रयागराज के नवाबगंज इलाके का रहने वाला है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। इसके कुछ ही देर बाद सांगीपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बराज प्रयागराज का बदमाश छैला बिहारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वह लूट के मामले में वांछित था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह चाैथी मुठभेड़ फतनपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब किसी वारदात काे अंजाम देने जा रहे अन्तरजनपदीय बदमाश काे पुलिस ने चाराें तरफ से घेर लिया। पुलिस की गाेली से घायल बदमाश की पहचान छानापार फतनपुर निवासी रवि सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है। उसका एक साथी बदमाश आकाश उर्फ रचित सिंह निवासी बरूआरा उदयपुर प्रतापगढ़ भी पकड़ा गया है।
एसपी ने बताया कि चारों मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की हैं। सभी घायल अपराधियों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी