Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांबा में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ पाँच दिवसीय एनईपी उत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के समावेशन और सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजेश शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने एनईपी उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। उनके साथ सहायक आयुक्त राजस्व (एसीआर) अजय भारती, मुख्य शिक्षा अधिकारी सांबा केवल कृष्ण, जीएचएसएस सांबा की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना अबरोल और भारती एयरटेल फाउंडेशन के दीपक ठाकुर भी मौजूद थे।
अपने मुख्य भाषण में उपायुक्त राजेश शर्मा ने भारतीय शिक्षा में बदलाव लाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रांतिकारी दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और शिक्षा में समावेशिता, समानता और सुगमता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग के उन प्रयासों की सराहना की जिनमें यह सुनिश्चित किया गया कि शैक्षिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर सीडब्ल्यूएसएन छात्र पीछे न छूटें।
उद्घाटन दिवस की एक विशेष विशेषता सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए एक वितरण शिविर था जहाँ उपायुक्त राजेश शर्मा और सीईओ केवल कृष्ण ने उनके लिए अनुशंसित सहायक उपकरण वितरित किए जिससे वे अधिक सहजता और आत्मविश्वास के साथ शिक्षा प्राप्त कर सकें। शिविर में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई जिसने समावेशी शिक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को और पुष्ट किया।
एनईपी उत्सव 2025, 2 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा जिसमें विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक और क्षमता निर्माण गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी जो एनईपी 2020 के अनुरूप समग्र विकास, समावेशिता और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा पर केंद्रित होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह