Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। जेआरडी टाटा की 125वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को पूरे जमशेदपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में चल रही विशेष फिशिंग प्रतियोगिता ने लोगों का ध्यान खास तौर पर खींचा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुभवी और नवोदित एंगलर्स ने भाग लिया है। आयोजन का मुख्य आकर्षण सबसे भारी मछली पकड़ने वाले विजेता को 51,000 का पुरस्कार रहा।
जमशेदपुर एंग्लिंग क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में न केवल जमशेदपुर और झारखंड के अलग-अलग जिलों से बल्कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश से भी प्रतिभागी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में मछली पकड़ने की कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने बताया कि वे इसे केवल एक खेल या प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम मानते हैं।
जयंती सरोवर के किनारे बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही, जिन्होंने उत्साहित प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन स्थल पर मछली पकड़ने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, ताकि प्रतियोगिता सुचारु रूप से चल सके।
एंग्लिंग क्लब के आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को प्रकृति के करीब लाना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक