Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता पूरी तरह संतोषजनक है और खाद का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है। ककवन समिति सहित सभी सहकारी समितियों एवं निजी बिक्री केंद्रों पर समुचित मात्रा में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं। यह जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
ककवन समिति में एक अप्रैल को 36.160 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में था। इसके अतिरिक्त 26 मई को 25.380 मीट्रिक टन और 24 जुलाई को 22.500 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई। जिस समय इसकी जांच की गई थी। उस समय समिति में 20 बोरी यूरिया उपलब्ध मिली और उसका वितरण भी जारी था। 22.500 मीट्रिक टन यूरिया की नवीनतम खेप समिति को भेजी जा चुकी है।
निजी क्षेत्र में 140 बोरी यूरिया तथा 40 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। खरीफ 2025 के लिए ककवन समिति को 96 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हुआ है, जिसमें से 30 मीट्रिक टन स्टॉक में मौजूद है।
सहकारिता विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब उर्वरकों की टैगिंग व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। किसान निर्धारित दर पर सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी विक्रेताओं से भी खाद प्राप्त कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त सहकारिता, सहायक निबंधक (सहकारिता) तथा जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि जनपद में खाद की कहीं भी कमी नहीं है। उर्वरक निरीक्षक क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं और वितरण व्यवस्था की सतत निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद के किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसी को भी खाद के लिए असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सक्रियता बरती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप