Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद सेक्टर-8 में एक 33 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। जहां उसके दोस्त इसे आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ग्राम धुम्मा नगली निवासी आवेदित (33) के रूप में हुई है। वह बीते तीन वर्षों से फरीदाबाद के सेक्टर-8 में किराए के मकान में रह रहा था और अपने साथियों यतिन व अमित के साथ प्रॉपर्टी का कारोबार करता था।
मृतक के पिता वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 जुलाई की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने आवेदित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, उन्हें बेटे की मौत के बारे में यतिन और अमित ने ही जानकारी दी थी।
आवेदित के पिता वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को काम को लेकर धमकाया जा रहा था। उनका दावा है कि यतिन और अमित ने ही साजिश रचकर आवेदित की हत्या की है। मृतक के जीजा नरेंद्र कुमार ने भी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं कि आवेदित ने कहां-कहां निवेश किया था और उसका पैसा कहां लगा हुआ है।
वहीं, यतिन ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह आवेदित के घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा, जहां आवेदित पंखे से लटका मिला। इसके बाद उसने अपनी मां को बुलाया और दोनों ने मिलकर आवेदित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सेक्टर-8 थाना पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप ने मंगलवार को बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यतिन मृतक का दूर का रिश्तेदार है और अमित उसका मित्र, दोनों सेक्टर-9 में रहते हैं, जबकि आवेदित अकेले सेक्टर-8 में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, मृतक के दोस्तों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग