Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम कर्मचारियों ने नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय पर काले बिल्ले और काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल पर वादा न निभाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
प्रदर्शन की अगुवाई सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर ने की। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील चंडालिया, सचिव अनूप चिंडालिया, उप प्रधान कमला और जिला प्रधान दिलीप बोहत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 29 जून को हजारों कर्मचारियों ने मंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन कर 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इनमें ऑनलाइन हाजिरी बंद करने, ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली में बदलाव, नियमित भर्ती और वेतन बढ़ोतरी जैसी मांगे शामिल थी।
मंत्री ने एक सप्ताह में बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
संघ का कहना है कि केवल सफाई कर्मचारियों से ही ऑनलाइन हाजिरी लेना अन्यायपूर्ण है, जबकि अन्य विभागों में यह व्यवस्था लागू नहीं है। इसके अलावा पिछले 11 वर्षों से सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती नहीं की गई है और न ही महंगाई के अनुरूप वेतन में बढ़ोतरी हुई है।
कर्मचारी संघ ने आंदोलन की घोषणा करते हुए बताया कि 20 और 21 अगस्त को भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद 10 और 11 सितंबर को प्रदेश भर के विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 26 सितंबर को सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन होगा और 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर प्रदर्शन कर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग