Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आवेदन रद्द कर दर्ज हुआ एफआईआर,जांच शुरू
पूर्वी चंपारण,29 जुलाई(हि.स.)। बिहार में फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनवाने का सिलसिला लगातार जारी है।
पटना के मसौढी अंचल में डाॅग बाबू के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनने बाद अब पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा अंचल में ऐसा ही मामला सामने आया है,जिसने केवल अंचल प्रशासन बल्कि जिला प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है,इस बार जालसाजों ने भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति के नाम की जगह 'सोनालिका ट्रैक्टर', पिता का नाम 'स्वराज ट्रैक्टर' और माता का नाम 'कार देवी' लिखते हुए निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन चआवेदन दिया है।
यह आनेदन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है। वही उक्त आवेदन को देखने के बाद अधिकारियों को संदेह हुआ तो इसकी जांच शुरू कराई गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है,कि आवेदन में दी गई सारी जानकारियां फर्जी और मनगढ़ंत है। आवेदन में थाना क्षेत्र छौड़ादानो बताया गया है। लिहाजा प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कोटवा थाने में अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है।एसपी ने बताया है,कि RTPS से प्राप्त ऐसे आवेदन को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रद्द कर आवेदन कर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार