Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 29 जुलाई (हि.स.)। सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि नियुक्त चिकित्सकों का अन्यत्र स्थानांतरण करने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल जल्द डीएम और सीएमओ से भेंट करेगा।
गौरी मैमोरियल इंटर कालेज में राजेंद्र प्रसाद पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीएचसी अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्स्कों का पहले से टोटा बना है, वहीं नियुक्त चिकित्सकों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जा रहा है। कहा कि किसी प्रतिस्थानी के बिना स्थानांतरण वाले चिकित्सक को कार्यमुक्त नहीं किया जाए। बैठक में चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग करते हुए स्वास्थ्य निदेशक व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजने पर सहमति बनी।
इस मौके पर नगर में पेयजल संकट से निजात पाने, हाईवे पर बरसाती पानी की निकासी के लिए उचित इंतजाम की मांग की गई। बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर संगठन के संरक्षक रमेश प्रसाद चमोला, चंद्रशेखर बेंजवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रसिंह रावत समेत अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति