लखनऊ: अवैध धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपित छांगुर से ईडी ने की पूछताछ
छांगुर बाबा की फोटो


लखनऊ, 29 जुलाई (हि.स.)। अवैध धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि धर्मांतरण और इस काम में विदेशी धन का इस्तेमाल किया गया। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पांच दिन की रिमांड पर लिए गए आरोपी छांगुर से पूछताछ कर रही है। आरोपित खुद को निर्दोष बता रहा है।

ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर ने बलरामपुर में खरीदी गई जमीन में विदेशी फंडिंग के पैसे का इस्तेमाल किया है। ईडी की जांच में चार करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन खरीदने का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं, छांगुर का एक बड़ा नेटवर्क भी सामने आया है, जिसके जरिए हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा था।

ईडी ने छांगुर से अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर पूछताछ की है। अधिकारियों द्वारा पेश किए गए सबूतों और सवालों को सुनकर छांगुर की जुबान लड़खड़ाने लगी। उसने बस इतना ही जवाब दिया है कि वह निर्दोष है। वह सिर्फ दीन और अल्लाह की बात करता है और उनके दिखाए मार्ग पर चलता है। मेरे बारे में गलत बातें उड़ाई गई हैं। मैं बेकसूर हूं। हालांकि ईडी के अधिकारियाें ने इस मामले में अभी तक काेई जानकारी साझा नहीं किया है।

गौतरलब है कि आरोपित छांगुर से पूछताछ के लिए ईडी को लखनऊ के स्पेशल कोर्ट से पांच दिन की कस्टडी रिमांड मिली हुई है। सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान छांगुर के वकील ने अदालत में कहा था कि उनका मुवक्किल बीमार है। ईडी के रिमांड के दौरान ही दिन मेडिकल जांच की मांग की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक