डुरंड कप : सानन मोहम्मद के गोल से जमशेदपुर एफसी ने इंडियन आर्मी एफटी को 1-0 से हराया
डुरंड कप 2025: जमशेदपुर एफसी ने इंडियन आर्मी एफटी को 1-0 से हराया


- लगातार दूसरी जीत के साथ जमशेदपुर नॉकआउट की ओर बढ़ी

जमशेदपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। सानन मोहम्मद के दूसरे हाफ में किए गए शानदार गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी ने इंडियन आर्मी एफटी को 1-0 से हराते हुए 134वें इंडियन ऑयल डुरंड कप के ग्रुप 'सी' में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में मिली जीत के साथ रेड माइनर्स अब दो मैचों में छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है और नॉकआउट चरण की ओर मजबूती से बढ़ रही है।

जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील ने इस मुकाबले के लिए अपनी शुरुआती एकादश में दो बदलाव किए, जहां कार्तिक चौधरी और सौरव दास को शामिल किया गया। वहीं, इंडियन आर्मी के कोच मनीष वाहे ने 4-3-3 फॉर्मेशन में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला लिया।

इंडियन आर्मी ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पहले 15 मिनट में ही दो अच्छे मौके बनाए। समीर मुर्मू और समनंदा सिंह के प्रयास गोल में तब्दील नहीं हो सके। मिडफील्ड में लेताओलेन खोंगसाई और पी. क्रिस्टोफर कामेई की जोड़ी ने जमशेदपुर को दबाव में रखा। वहीं, गोलकीपर अमृत गोपे ने कई मौकों पर बेहतरीन बचाव करते हुए अपनी टीम को पहले हाफ में बराबरी पर बनाए रखा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में कोच खालिद जमील ने वी.पी. सुहैर और निखिल बारला को मैदान में उतारकर आक्रमण को नई दिशा दी। 52वें मिनट में कार्तिक चौधरी के हेडर को सानन मोहम्मद ने सीने से नियंत्रण में लेते हुए बेहतरीन फिनिश के साथ गोल में तब्दील किया, जो आर्मी के गोलकीपर सय्यद बिन अब्दुल कादिर को पार करता चला गया।

हालांकि इंडियन आर्मी ने मुकाबले में वापसी की भरपूर कोशिश की। लिटन शील का लॉन्ग रेंज शॉट क्रॉसबार से टकराया और बराबरी से चूक गया। अंतिम क्षणों में ड्रामा तब और बढ़ा जब गोलकीपर कादिर को जयेश राणे पर बॉक्स के बाहर फाउल करने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद समनंदा सिंह ने शेष मैच में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।

अंत में, जमशेदपुर एफसी ने विपक्षी हमलों को सफलतापूर्वक रोका और तीन अंक हासिल कर ग्रुप ‘सी’ में शीर्ष पर जगह बना ली। अब टीम का अगला लक्ष्य नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करना होगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय