Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने मंगलवार को क्यूरेष्टा अस्पताल जाकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार भी उपस्थित रहे, जो स्वयं उनकी देखरेख में इलाज कर रहे हैं।
मौके पर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों के सम्मान और उनके स्वास्थ्य-संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रही है। विमल लकड़ा न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की गौरव हैं। हम सबकी कामना है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ लौटें।
वहीं डॉक्टर संजय कुमार ने आलोक दूबे को बताया कि पहले की तुलना में विमल लकड़ा काफी बेहतर हैं और बहुत जल्दी उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दिया जाएगा। डॉक्टर कुमार ने आत्मीयता के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक दूबे को पौधा देकर सम्मानित भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak