Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। जाट समाज के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित संगठन अंतरराष्ट्रीय
जाट संसद ने पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन को अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष परमेश्वर कलवानिया
द्वारा डॉ. नैन की समाज सेवा व शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए की गई।
इस
अवसर पर डॉ. विजयपाल नैन ने अध्यक्ष कलवानिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी
निष्ठा, समर्पण और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा समाज के सामाजिक,
आर्थिक व शैक्षणिक विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पूर्ण मूर्ति कैंपस में आयोजित अभिनंदन समारोह में मंगलवार
दोपहर बाद समाज के प्रजिनिधि सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पुष्पमालाएं पहनाकर डॉ.
नैन का जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ जनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और युवाओं में तकनीकी
शिक्षा एवं रोजगार बढ़ाने में उनसे महत्त्वपूर्ण योगदान की अपेक्षा जताई।
समारोह में
पूर्व सरपंच प्रदीप, एडवोकेट वीरेंद्र दुहन, सुरेंद्र हुड्डा, बिजेंद्र खत्री, डॉ.
टेकचंद राणा, रोहताश नैन, सुनील राठी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन
में डॉ. नैन ने कहा कि जाट समाज को केवल खेती और नौकरी तक सीमित न रहकर शिक्षा, सांस्कृतिक
जागरूकता और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। वे प्रदेश में समाज की समस्याएं
मजबूती से उठाएंगे और जनजागरूकता अभियानों व सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन
को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर कैंपस के सचिव गौतम नैन, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया,
भोपाल सिंह, निदेशक डॉ. स्वीटी, कुलदीप, संदीप कुमार ने भी शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना