डॉ. राजीव भगत ने भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाया
डॉ. राजीव भगत ने भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाया


जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव भगत ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित जम्मू-कश्मीर भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार लगाकर नागरिकों की शिकायतें सुनीं। दरबार में स्थानीय निवासियों और जम्मू के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया जो भाजपा के जन-केंद्रित दृष्टिकोण में जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

दीप नगर के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने बिजली आपूर्ति प्रभावित होने वाले ट्रांसफार्मर के खराब होने पर चिंता व्यक्त की। बिश्नाह के चक अवतार के नागरिकों ने सड़क किनारे नालियों की खराब स्थिति पर प्रकाश डाला और 28 नए बिजली के खंभे लगाने का अनुरोध किया। हसरा दब्बड़ के निवासियों ने ओएचटी (ओवरहेड टैंक) लाइनों के गायब होने के कारण नलकूप के खराब होने की ओर इशारा किया जबकि मरालियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनियमित कचरा संग्रहण का मुद्दा उठाया।

लालियाना माइनर पर अतिक्रमण और नहर की भूमि के उचित सीमांकन की आवश्यकता का मुद्दा छागरा बिश्नाह के निवासियों द्वारा उठाया गया। कोठे सैनियान के लोगों ने बिजली घर से चक हसल तक एक नाले के निर्माण का अनुरोध किया और क्षेत्र में गली और नाली के बुनियादी ढांचे के निर्माण की मांग की।

डॉ. राजीव भगत ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यान से सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौखिक और लिखित रूप से संपर्क करके तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा और शीघ्र विभागीय प्रतिक्रिया के लिए दबाव डाला।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. भगत ने कहा हमारा उद्देश्य प्रशासन और आम नागरिक के बीच की खाई को पाटना है। हर आवाज़ मायने रखती है और हर शिकायत पर ध्यान देने की ज़रूरत है। मैं व्यक्तिगत रूप से उठाई गई सभी समस्याओं की प्रगति पर तब तक नज़र रखूँगा जब तक उनका संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता