Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 29 जुलाई (हि.स.)। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने आज जम्मू हवाई अड्डे पर पक्षियों से संबंधित खतरों को रोकने के उपायों पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में जेएमसी आयुक्त; एओसी वायु सेना स्टेशन जम्मू; उपाध्यक्ष जेडीए; एडीडीसी जम्मू; सीईओ छावनी बोर्ड जम्मू और एएआई के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में जम्मू हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले पक्षियों के खतरे के मुद्दे पर चर्चा की गई। बताया गया कि कूड़े के ढेर और कचरे के ढेर के कारण पक्षी हवाई अड्डे की परिधि के ऊपर से उड़ते हैं।
संभागीय आयुक्त ने जेएमसी, जेडीए और सीईओ छावनी बोर्ड जम्मू को जम्मू हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में एक मजबूत कचरा निपटान तंत्र लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने पक्षियों को आकर्षित करने वाले कचरे के ढेर को रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने और जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा।
संभागीय आयुक्त ने एडीडीसी जम्मू शेर सिंह के नेतृत्व में जेडीए, जेएमसी, छावनी बोर्ड जम्मू, एएआई जम्मू और वायु सेना स्टेशन जम्मू के सदस्यों के साथ एक समिति का गठन किया, जो क्षेत्रीय दौरा करेगी और एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसमें जम्मू हवाई अड्डे पर पक्षियों से संबंधित खतरों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय सुझाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह