Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 29 जुलाई (हि.स.)। मंडी शहर के वार्ड नंबर आठ पैलेस वन के जेलरोड़ में मंगलवार सुबह हुई बारिश ने जहां तीन जिंदगियों को लील लिया। वहीं पर कल्याणधाम से ठीक ऊपर तुंगल कालोनी में साधणी नाले का पानी स्थानीय निवासी दौलत राम और चेतराम के घरों में घुस गया। इसके साथ ही कीचड़ और मलबा कमरों में भरने लगा, जिससे उसमें मौजूद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। अगर उन्हें समय रहते निकाला नहीं जाता तो कीचड़ में दम घटनें से उनकी जान भी जा सकती थी। स्थानीय पार्षद हरदीप सिंह राजा ने बताया कि मंगलवार सुबह सवा चार बजे उन्हें फोन आया कि बादल फटने से तीन लोग नाले में बह गए हैं।
उन्होंने बताया कि वे करीब साढ़े चार बजे घटना स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने नाले दो शव निकाल लिए थे। उन्होंने वहीं से आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर को फोन पर घटना की जानकारी दी और वे भी छह बजे के करीब वहां पर पहुंचे और प्रशासन को उनके माध्यम से जानकारी दी गई। हरदीप राजा ने बताया कि तीसरा शव जो महिला का था गाड़ियों के नीचे दबा हुआ था। जिसे होमगार्डस, एनडीआरएफ के जवानों ने गाड़ियों के नीचे से निकाला।
उन्होंने बताया कि दूसरी ओर गंधर्व की पहाड़ी से का एक हिस्सा टूटने से साधणी नाला में बाढ़ आ गई। जिससे तुगल कालोनी में स्थित दौलत राम के घर में मलबा घुस गया जहां एक बेटी पूजा जो तुंगल डवाहण की बताई जा रही है, वह मंडी में जेबीटी कर रही है को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। इसके अलावा दूसरे घर में फंसे एक परिवार के तीन लोगों को युवाओं ने पीछे की खिड़की तोड़ कर बाहर निकाला। जिसमें सबसे पहले उस किराएदार दंपति के बेटे को बाहर से सिढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते निकाला, इसके बाद एक पुरूष और फिर एक महिला को बाहर निकाला। तीनों पूरी तर हे कीचड़ से लथपथ थे।
इनके कमरे में कीचड़ और पानी भर जाने से इनका सारा सामान खराब हो गया। अगर उन्हें समय रहते निकाला न जाता तो कीचड़ में धंसने से दम घुट सकता था। इन लोगों के लिए स्थानीय लोग और युवा देवदूत बनकर आए। जिन्होंने बड़ी बहादुरी से कमरे की खिड़की को तोड़ा वहां से पहले मलबा और पानी बाहर निकाला उके बाद पीछे से सीढ़ी लगाकर तीन अनमोल जिंदगियों को बचाया। उन्हें बचाने का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इन्हें बचाने वाले युवाओं की भी तारीफ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा