Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा निजी क्षेत्र के पात्र कर्मचारियों को ईएसआईसी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जागरूकता शिविरों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 30 जुलाई को हमीरपुर के सलासी स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हमीरपुर में हाल ही में स्थापित ईएसआईसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिविर दोपहर एक बजे शुरू होगा, जिसमें विभिन्न उद्यमों के मालिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। शिविर के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभागियों को ईएसआईसी की विशेष योजना स्प्री-2025 (Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) के तहत दी जा रही सुविधाओं, पंजीकरण प्रक्रिया और सामाजिक सुरक्षा लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ईएसआई अधिनियम के अनुसार वे सभी उद्यम जो 10 या उससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देते हैं, उन्हें अपने कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत करना अनिवार्य है, ताकि कर्मचारियों को स्वास्थ्य, बीमा, मातृत्व और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ मिल सकें।
स्प्री-2025 योजना के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक देशभर में विशेष पंजीकरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक नियोक्ताओं और कर्मचारियों को योजना से जोड़ना है।
ईएसआईसी कार्यालय हमीरपुर ने उद्यमियों से इस शिविर में भाग लेकर योजना की जानकारी प्राप्त करने और कर्मचारियों को इसका लाभ दिलाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा