Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक– ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचलान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-एक को आगंतुकों के लिए मैदान के दायीं और बायीं ओर वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी और कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण और बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था को कहा।
जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, आयोजन स्थल के मुख्य मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दिया।
वहीं कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल को विद्युत व्यवस्था और साउंड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा।
कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को उपायुक्त ने दिया। मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती और साफ सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त ने पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak