Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डीएम ने कहा, कागजों में नहीं, अब ज़मीन पर दिखे काम
बरेली, 29 जुलाई (हि.स.)। सीएम डैशबोर्ड पर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कई विभागों की फिसड्डी परफॉर्मेंस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों को चेताया कि अब सिर्फ फाइलों में काम दिखाकर छुटकारा नहीं मिलेगा। असली काम अब ज़मीन पर दिखना चाहिए, नहीं तो जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में डीएम ने सी, डी और ई श्रेणी में शामिल राजस्व विभाग के अधीन आने वाले अधिकारियों को विशेष रूप से तलब किया और रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हर हाल में पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों के भुगतान में लापरवाही देख अफसरों की क्लास लगा दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसानों का बकाया समय पर चुकता हो, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश दिए कि डीएपी और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने एमएसएमई योजनाओं की भी समीक्षा की और उपायुक्त उद्योग को स्पष्ट निर्देश दिए कि छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को समय पर ऋण मिले, इसके लिए प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने सीएचसी, पीएचसी और सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाए।
डीएम ने खनन विभाग को चेताया
खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी डीएम खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसकी गूंज शासन स्तर तक पहुंच चुकी है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त संतोष कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी समेत सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार