Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जरगो जलाशय परियोजना से प्रभावित किसानों ने मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर मंगलवार को गरीब किसान सेवा समिति के बैनर तले बैठक की। बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को पत्रक सौंपकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। किसानों की प्रमुख मांग थी कि जिनकी जमीनें जलाशय में समा गई हैं, उन्हें समुचित मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने कहा कि जरगो जलाशय के किनारे बनी पुरानी नाली ध्वस्त हो चुकी है। इससे समस्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि इस नाली का तत्काल पुनर्निर्माण किया जाए। किसानों ने पत्रक के माध्यम से यह भी मांग की कि गंगा नदी का पानी जरगो जलाशय में प्रवाहित न किया जाए। बैठक में गरीब किसान सेवा समिति के अध्यक्ष दौलत सिंह, आनंद सिंह, शिवम मिश्रा, अंजुल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा