दिल्ली पुलिस आयुक्त ने डीपीए की समाचार पत्रिका ‘बढ़ते कदम’ का किया विमोचन
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा पत्रिका काऔपचारिक लोकार्पण करते हुए


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस अकादमी (डीपीए) की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘बढ़ते कदम’ के पहले अंक का विमोचन किया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने अकादमी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाचार पत्रिका सार्थक, जानकारी पूर्ण और प्रेरणादायक है। इससे पुलिसकर्मियों को न केवल अकादमी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने कौशल और ज्ञान को उन्नत करने का भी अवसर मिलेगा।इसी क्रम में विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षण) संजय कुमार ने कहा कि यह समाचार पत्रिका न केवल अकादमी की गतिविधियों और उपलब्धियों को उजागर करेगी, बल्कि प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता और प्रेरणा का भी मंच बनेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी, उद्देश्यपरक और प्रासंगिक बनाएगी।

पत्रिका के संपादक मोहम्मद अली ने बताया कि ‘बढ़ते कदम’ दिल्ली पुलिस अकादमी की गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सर्वोत्तम अभ्यासों, और सफलता की कहानियों को उजागर करने वाली त्रैमासिक पत्रिका है। इसमें प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं द्वारा लिखे गए लेख, रिपोर्ट, इंटरव्यू और अनुभव साझा किए जाएंगे, जो अकादमी की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से दर्शाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी